नौकरी का झांसा देकर कई लड़कियों से यौन शोषण

latest-news

बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकरी देने के नाम पर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है एक चिटफंड कंपनी के दरिंदों ने एक नहीं कई लड़कियों का यौन शोषण किया है घटना के बाद से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़का मच गया है नौकरी का झांसा देकर इज्जत लूटने की ताजा घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि आखिर कोई महिला काम करने के नाम पर घर से बाहर जाती है

तो उसके साथ किस हद तक हैवानियत हो सकती है मामला मुजफ्फरपुर जिले अहियापुर इलाके का है जहां पर कई लड़कियों को नौकरी देने का झांसा देकर बंक बनाया गया उनके साथ मारपीट की गई और उनके साथ यौन शोषण भी किया गया एक पीड़ित लड़की किसी भी तरह इन दरिंदों के चंगुल से भाग निकली और कंपनी की काली करतूत को उजागर किया इस पूरे मामले में छपरा की एक पीड़िता ने अहियापुर थाने में मामला दर्ज कराया है यही नहीं बल्कि पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीड़िता को बेल्ट से बेरहमी से पीटा जा रहा है

पीडिता ने बताया की फेसबुक पर जॉब के हमने अप्लाई किया तो उन्होंने बोले कि मेरे पास जॉब का ऑफर है और यह मेडिसन लाइन का है तुम यहां पर कर सकती हो वहां पर हम गए और हमे बताया गया था कि यहां 20000 लगेगा हॉस्टल और मेस का फिर वहां हम गए 20000 भी जमा किए उसका कोई मुझे रसीद नहीं मिला कई दिन तक कंटिन्यू हमें रूम पर ही रखा गया जो कि कोई हॉस्टल नहीं था वो रूम ही था एक और जिस फ्लैट में लड़का लड़की सब लोग साथ में रहता था एक रूम में लगभग 10 लड़कियां रहती थी

फिर पाच छ दिन बाद से मुझे एक सेंटर नाम की कोई जगह था वहां पर ले जाया गया वहां पर लगभग मतलब बहुत सारे लोग था 500 से हजार लोग वहां प था और वहां प यही बताया जा रहा था कि चीट फन्ड मतलब कॉल कैसे किया जाता है फ्रॉड कॉल करने के लिए सिखाया जाता था फिर वहां कोई जॉब नहीं था ना कोई ऑफिस था ।

तो वहां मनीश सिंहा यानी कंपनी के सीएमडी जिसको बोला जाता है उसने कहाँ की 50 से 52 लोगों को बुलाओगी तो तुम्हारा सैलरी दुंगा। इसके बाद उन लोगो ने हमारे फोन से ही हमारे कांटेक्ट था उसको एक लिस्ट टाइप में बनवाया गया हर एक चीज और मेरे कांटेक्ट से लिखवाया गया फिर उसी में से वो लोग जबरदस्ती कॉल करना स्टार्ट करवाया। वहाँ मेरे साथ बहुत गलत किया गया। फ

जैसे तैसे करके यहां से हम निकले और फिर मेरी एक दोस्त थी उसके यहां रुके और उसके बाद एक दिन बाद फिर हम कोर्ट में गए और तब तक मेरे भाई को भी हाजीपुर बुला के मारपीट किया गया इस कंपनी में बहुत लाखों लोगों का जिंदगी फंसा हुआ है मेरे साथ ही नहीं बल्कि बहुतों के साथ शोषण हुआ है और हम नहीं चाहते हैं कि अब यह कंपनी चले क्योंकि सर यह फ्रॉड का कंपनी है और इसमें लाखों का जिंदगी फंसा हुआ है

वहीं अब इस मामले को लेकर डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि यह मामला 2 साल पहले का है डीवीआर कंपनी है जो लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर गलत काम करवाती थी मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है जो भी साक्ष्य होंगे उसके आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा देखिए कुछ कुछ समय पहले यह संज्ञान में आया है कि एक कंपनी है जो फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाने की कोशिश कर रही थी जिसमें महिलाओं को लर करके और उनसे उनके साथ धोखाधड़ी किया जा रहा था इस संबंध में 9 तारीख को 9624 को एफआईआर दर्ज कर ली गई है और वादिनी का बयान ले लिया गया है और इस संदर्भ में जो इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर है वह आगे की कारवाई कर रहे हैं और इस केस को हम इन्वेस्टिगेट करके जो अग्रत अनुसंधान है वो जरूर किया जाएगा।

Leave a Comment